जबलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 21 में से 5 गेट आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक मंगलवार को खोले जायेंगे और इनसे 13 हजार 949 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा।
कार्यपालन यंत्री बरगी बाँध राजेश सिंह गोंड के अनुसार बांध के गेट खोले जाने से निचले क्षेत्र में मॉं नर्मदा का जल स्तर दो से तीन फुट तक बढ़ सकता है। उन्होंने निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सोमवार 25 अगस्त की रात 8 बजे बरगी बाँध का जलस्तर 422.70 मीटर रिकार्ड किया गया था। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बांध के 9 गेट 0.78 मीटर की औसत ऊंचाई तक सोमवार 25 अगस्त की दोपहर 1 बजे खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा रुक जाने के कारण इसे स्थगित कर रात नौ बजे खोलने का फैसला लिया गया। बांध में वर्षा जल की आवक लगातार कम होने से मंगलवार 26 अगस्त की सुबह 11 बजे केवल पाँच गेट आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले जायेंगे। वर्तमान में बांध से जल विद्युत उत्पादन इकाइयों के माध्यम से 6 हजार 992 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
बेंगलुरु में चाचा ने भतीजों पर किया हमला, दो बच्चों की मौत
WhatsApp में नया वॉयसमेल फीचर, मिस्ड कॉल पर रिकॉर्डेड मैसेज सुनें
तमिलनाडु की 'मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट स्कीम' को पंजाब में लागू करने की संभावनाएं तलाशेंगे : मान
सीएम धामी ने 'स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ' अभियान का किया नेतृत्व
Bihar Election 2025: मुकेश सहनी की पार्टी के 37 प्रतिशत उम्मीदवार आर्थिक पिछड़े वर्ग के होंगे