नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान डोली बेगम (37) और मोरियम अख्तर (28) के रूप में हुई है। दोनों बांग्लादेश की रहने वाली है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व अपराधों की रोकथाम के लिए जिले की ऑपरेशन सेल की एक विशेष टीम गठित की गई है। डीसीपी के अनुसार टीम को 14 जुलाई को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध विदेशी महिलाएं दिल्ली कैंट क्षेत्र में घूम रही हैं।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की गई। वे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकीं और पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वे 2023 में बांग्लादेश बॉर्डर और त्रिपुरा राज्य के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थीं। पूछताछ में उन्हाेंने बतायक कि वे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में हाउसकीपिंग का काम तलाश रही थीं, लेकिन कहीं उपयुक्त रोजगार नहीं मिल सका।
पुलिस काे दाेनाें महिलाओं के पास से बांग्लादेश का पहचान पत्र भी मिला है। पुलिस ने दाेनाें के पकड़े जाने की सूचना विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दे दी है। इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जल्द ही उनको वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
झारखंड पुलिस के पांच आईपीएस सहित 40 अधिकारी और जवान पदक से किए जाएंगे सम्मानित
इंदौर: निगम द्वारा 6.25 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त, एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन
भोपाल में सार्वजनिक शौचालय का शुल्क बढ़ा, अब चुकाने होंगे 10 रुपये
भारत 'ए' पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में 2-3 से हारी, मनींदर और उत्तम ने दागे गोल
पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे