औरैया, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के 19 महार सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ की वादियाें में दबकर बलिदान हो गया। रविवार की शाम हुई इस हादसे की जानकारी साेमवार दाेपहर काे साथी सैन्य कर्मियाें ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिवारीजन गमगीन है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था। इन दिनाें वह लद्दाख के 19 महार सेक्टर में तैनात थे। बीती शाम उसकी ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ की ढांग ऊपर आ गिरी और वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान औरैया के लाल मोहित की सांसें थम गई। उनके बलिदान होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिदान जवान के गमगीन पिता ने बताया कि आर्मी अधिकारियाें की ओर से बताया गया है कि बेटे का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। उन्हाेंने बताया कि माेहित दो बेटाें में छोटा था। इस समाचार के बाद से परिवारजनाें के साथ गांव वालाें का उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया