वाराणसी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Saturday को वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने विकसित भारत के संकल्प के साथ अपने संसाधनों को सशक्त करने का मिशन शुरू किया है और ये ट्रेनें उस यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदेभारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें Indian रेल की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं. यह सिर्फ नई ट्रेनों की शुरुआत नहीं है, बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री ने इसे Indian ों द्वारा, Indian ों के लिए और Indian ों की ट्रेन बताया, जिसने विदेशी यात्रियों तक को प्रभावित किया है.
उन्होंने कहा कि भारत की धार्मिक यात्राएं सदियों से राष्ट्रीय चेतना का माध्यम रही हैं. अब जब वंदे भारत नेटवर्क के जरिए Prayagraj, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और खजुराहो जैसे पवित्र तीर्थस्थल जोड़े जा रहे हैं तो यह भारत की आस्था, संस्कृति और विकास का एक साथ चलना दर्शाता है. यह पहल तीर्थनगरीयों को केवल आध्यात्मिक केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रगति के प्रतीक के रूप में स्थापित करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में Uttar Pradesh में तीर्थ पर्यटन ने न केवल भक्ति को नया आयाम दिया है बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया है. पिछले वर्ष वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 11 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, जबकि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए छह करोड़ लोग आए. इस दौरान होटल, व्यापारी, परिवहन, नाविकों और स्थानीय कलाकारों को निरंतर आय के नए अवसर मिले हैं.
उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेनों से देश की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. इन नई ट्रेनों से यात्रा का समय घटेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी. वाराणसी-खजुराहो ट्रेन दो घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी, वहीं लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत लगभग एक घंटा तेज चलेगी.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वाराणसी के सतत विकास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज बनारस में अस्पताल, सड़कें, गैस पाइपलाइन, इंटरनेट नेटवर्क, रोपवे और खेल अधोसंरचना तेजी से विकसित हो रहे हैं. बीएचयू में उन्नत ट्रॉमा सेंटर, महामना कैंसर अस्पताल, शंकर नेत्रालय और पांडेयपुर का डिविजनल हॉस्पिटल जैसे संस्थान वाराणसी और पूर्वांचल के लिए वरदान बन चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बनारस आने वाला हर व्यक्ति यहां की ऊर्जा, उत्साह और आध्यात्मिकता को महसूस करे. शहर को हम ऐसा बनाना चाहते हैं कि उसे देखने, जीने और अनुभव करने वाला हर व्यक्ति भारत के विकास का अहसास करे.
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों से भी संवाद किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों में प्रतियोगिता की भावना और ‘विकसित भारत’ की सोच जगाने का यह अच्छा प्रयास है.
इस अवसर पर Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. केरल के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर और अन्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के से जुड़े रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा तैयार! टोल दरें जानकर लगेगा जोर का झटका!

दिल्ली एटीसी टावरों में तकनीकी खराबी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

देसी भाभी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

चूहा समेतˈ 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान﹒

बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बने





