Next Story
Newszop

तृणमूल सांसद सौगत रॉय की हालत नाजुक

Send Push

कोलकाता, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। नर्व रोग, श्वसन संक्रमण, किडनी की गड़बड़ी और उच्च रक्तचाप समेत कई जटिलताओं से जूझ रहे रॉय की स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें राइस ट्यूब के माध्यम से भोजन दिया जा रहा है और शरीर में पोटैशियम का स्तर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ है।

सौगत रॉय की तबीयत उस समय बिगड़ी जब वह हाल ही में दीघा में आयोजित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में जाने वाले थे। पहले ही उनके दिल में पेसमेकर लगाया गया था और अक्षय तृतीया के दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले बेलघरिया स्थित एक अस्पताल और फिर दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे 22 जून से अस्पताल में भर्ती हैं।

सौगत रॉय के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है जिसमें प्रमुख स्नायुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज साहा के अलावा डॉक्टर वैभव, अरिंदम मैत्र और राहुल जैन शामिल हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सांसद को नींद न आने की गंभीर समस्या है, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ रही है। सोमवार से हालत और अधिक जटिल हुई, जिसके चलते उन्हें ट्यूब के माध्यम से भोजन देना पड़ा।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सौगत रॉय की सांस की नली में संक्रमण है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। किडनी संबंधी समस्या भी सामने आई है और इंसुलिन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पीठ दर्द से भी वे परेशान हैं और बोलने के दौरान शब्दों के उच्चारण में भी दिक्कत आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अब उन्हें फिजियोथेरेपी की भी आवश्यकता है।

इससे पहले 10 मार्च को संसद सत्र के दौरान भी सौगत रॉय संसद भवन में ही अस्वस्थ हो गए थे। उस समय उन्हें व्हीलचेयर में बाहर लाया गया और दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि तब उनकी स्थिति स्थिर रही और उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी थी।

सौगत रॉय की बिगड़ती सेहत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों में गहरी चिंता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनकी हालत को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now