– जल निगम (ग्रामीण) ने पेयजल कंट्रोल रूम किया स्थापित
मीरजापुर, 23 मई . पानी की हर समस्या का हल, अब एक कॉल पर…. शिकायत हो या सुझाव, अब बात सीधे जिम्मेदार अफसर से. गांवों में जहां आज भी महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं, वहां अगर घर पर ही टोटी से जल मिले तो यह असली विकास है. …तो अगली बार जब पानी की दिक्कत हो तो परेशान मत होइए, बस फोन उठाइए! कंट्रोल रूम नंबर 9473941912 पर कॉल करिए.
अब आपको बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ग्रामीण इलाकों के नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जल निगम (ग्रामीण) ने एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की है. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनसामान्य की सुविधा और शिकायतों के समय पर समाधान के लिए यह कंट्रोल रूम खोला गया है, जो कार्यालय अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) बथुआ गांधी घाट नकहरा रोड में संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब यदि आपके गांव या मोहल्ले में नल में पानी नहीं आ रहा, सप्लाई गड़बड़ है, पाइप लाइन टूटी है या किसी अन्य पेयजल से जुड़ी समस्या है तो बस इस कंट्रोल रूम नंबर 9473941912 पर कॉल करें. आप सुझाव भी दे सकते हैं जिससे सिस्टम और बेहतर हो.
क्यों है यह कंट्रोल रूम खास?
– ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं में पानी सबसे अहम है. गर्मी के इस दौर में शिकायतों का त्वरित समाधान जरूरी था.
– अब ग्रामीणों को ब्लॉक या जिले के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे.
– सीधी सूचना, सीधी कार्रवाई, यही उद्देश्य है इस व्यवस्था का.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अब कुछ भी सर्च करना पुरानी बात! Google ला रहा है ऐसा AI जो सब कुछ खुद करेगा
इसराइली जासूस एली कोहेन से जुड़े मोसाद के सीक्रेट ऑपरेशन की चर्चा क्यों?
किंग कोबरा या नेवला! किसके अंदर कितना दम-कितना जहर, लड़ाई हुई तो किसे मिलेगी जीत? मिल गया जवाब
Beauty tips: गुड़हल के फूल से बना लें टोनर, उपयोग करने से बढ़ जाएगी चेहरे की चमक
राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्यवाही! इस जिले में 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया PWD इंजीनियर