वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और डूबे युवक की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिगरा थाना क्षेत्र के हरिनगर कॉलोनी, छित्तूपुर निवासी वीरभद्र उर्फ कल्लू पांडेय (22) अपने मित्र अनुराग पांडेय (18) के साथ सुबह 9 बजे गंगा स्नान के लिए केदारघाट आया था। दोनों युवक स्नान कर रहे थे, तभी वीरभद्र गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्सी पुलिस चौकी, भेलूपुर थाने की पुलिस टीम, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश में जुट गए। अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार जलपुलिस के जवानों के सहयोग से डूबे युवक की तलाश हो रही हैं । इधर, हादसे की खबर पाकर वीरभद्र के परिजन भी घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अमेरिका में हुए सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
14 महीने में ही कंगना का राजनीति से मोहभंग? मंडी से बीजेपी सांसद ने कह दी दिल की बात
भीलवाड़ा का गांधी सागर तालाब अब दिखेगा जलमहल जैसा! आइलैंड, वोटिंग और फूड प्लाजा के साथ बनेगा नया टूरिस्ट हॉटस्पॉ
सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी भेजे 800 कंबल
चातुर्मास आत्मशुद्धि और नैतिक जागृति का विशेष काल-राज्यपाल बागड़े