गोरखपुर, 9 मई . दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने प्राणि विज्ञान विभाग के प्रो. विनय कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का नया नियंता नियुक्त किया है. प्रो. विनय कुमार सिंह वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्या परिषद् के सद्स्य भी हैं. प्रो. विनय कुमार सिंह ने विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 170 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन, 01 पेटेंट तथा लगभग 13 पुस्तकों का लेखन किया है.
साथ ही दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्रो. सिंह के निर्देशन में प्राप्त की है. प्रो. विनय पूर्व में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कोर्ट मेंबर भी रह चुके हैं. प्रो. विनय कुमार सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के निदेशक सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज, मानद ग्रंथालयी-केंद्रीय ग्रंथालय सहित अनेक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी.
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
पत्नी संग दोस्त को रंगेहाथों पकड़ा, गुस्साए पति ने किया हमला — एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत : सीएम मान और केजरीवाल बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 75 पैसे बढ़ा
Pahalgam Attack Terrorists Posters Put Up In Kashmir : कश्मीर में जगह-जगह लगे पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का रखा गया इनाम
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा