ओटावा, 29 अप्रैल . कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय छात्रा वंशिका सैनी की मौत पर दुख जताया है. भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर कहा, ”ओटावा में भारत की छात्रा वंशिका की मौत की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.”
भारतीय उच्चायोग ने कहा, ”हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं.” उल्लेखनीय है कि वंशिका ढाई साल पहले भारत से कनाडा पढ़ाई के लिए आई थी. वह ओटावा में एक शैक्षणिक संस्थान में स्टडी कर रही थी. वह 25 अप्रैल को रात करीब नौ बजे किराये का कमरा तलाशने के लिए घर से निकली थी.
ओटावा में वंशिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव समुद्र के किनारे मिला. परिजनों ने वंशिका की हत्या की आशंका व्यक्त की है. वंशिका भारत के पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के सहयोगी दविंदर सैनी की बेटी है. वंशिका ने 18 अप्रैल को आखिरी एग्जाम दिया था.
—————
/ मुकुंद
You may also like
इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने 11,928 करोड़ रुपए में बेची 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी
गांधीनगर में पीएम मोदी बोले, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें, लेकिन 1947 में काट दी गईं भुजाएं'
मरी मां को अपशब्द, पिता की पिटाई... छोटे भाई की हत्या कर भागे बड़े भाई ने पकड़ाने के बाद किए बड़े खुलासे
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड
ऐलनाबाद के सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान