जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगूरां पीएचसी के तहत दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को नगूरां पीएचसी के अधीन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरूवार को गोद लिया। उन्हें प्रोटीन कीट वितरित की गई। स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने कहा कि टीबी के मरीजों को गोद लेना व उनकी देखभाल करना एक पुण्य का कार्य है। कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, स्कूल अध्यापक या कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने स्तर पर एक-एक टीबी मरीज को गोद ले सकता है। जिससे मरीज को सामाजिक दृष्टि से सहानुभूति मिलेगी तथा उससे प्रोटीन युक्त आहार मिलेगा।
इस कीट में दाल, तेल, सोयाबड़ी, मूंगफली, पोषक बिस्कुट, चावल आदि शामिल हैं। पोषण कीट में शामिल पोषक तत्वों से टीबी मरीजों की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे वह जल्दी ठीक हो जाते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी कुलदीप, सुभाष, अनिल के अलावा एएनएम नवीन, सविता, अनिता, दर्शना, हरिता, मीनाक्षी, सुनीता तथा सीएचओ सुनील के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान