देहरादून, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी डाइवर्जन के पास शुक्रवार देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दाैरान युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही एक पक्ष ने हवा में फायर कर दिया और एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया।
घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुग निवासी अनार वाला देहरादून के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट में गया था, जहां रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर 02 युवकों व 01 युवती से उनका विवाद हो गया था। उक्त विवाद के चलते दोनों पक्षो की देर रात्रि रेस्टोरेंट के बाहर भी आपस मे बहस हो गई और घायल युवक के 10-12 साथियों के मौके पर एकत्रित हो गए। दूसरे पक्ष के एक युवक की ओर से डराने के नियत से हवा में फायर किया गया, जिसमे संभव गुरुंग को एक गोली लग गई।
घटना के संबंध में संभव गुरुंग के परिजनों की ओर से थाना राजपुर में दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गोली चलाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से टीम को संभावित स्थानों के लिए रवाना किया गया है।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
योगी सरकार के प्रयासों से प्रदेश की धार्मिक धरोहरों का वापस लौट रहा वैभव
भारत पर अमेरिकी टैरिफ 'अनुचित और अव्यवहारिक', रूसी ऊर्जा उत्पाद आयात में यूरोप सबसे आगे : रिपोर्ट
वनडे सीरीज : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे, वेस्टइंडीज के लिए जीत जरूरी
दिशुम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में सादगी से मनाया गया आदिवासी दिवस
शेयर में निवेश करने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, एक ठग गिरफ्तार