कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को कोलकाता की अलीपुर अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह राहत मिली है।
मजूमदार को तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान की।
हिंदोल मजूमदार वर्तमान में स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में शोध कर रहे हैं। उन्हें पिछले बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर की गई थी।
अदालत ने जमानत देते समय उनके वकील की इस दलील पर गौर किया कि पुलिस जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि यदि आरोपित को जमानत दी गई तो जांच की “सुगमता प्रभावित हो सकती है” और उनके न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
'सारे जहां से अच्छा' एक्टर सनी हिंदुजा ने कहा- चौथी में इंजीनियर बनना था, सातवीं में ऐक्टर, मैं दोनों बन गया
बाबर और रिज़वान की एशिया कप स्क्वॉड से हुई छुट्टी तो पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने विराट का उदाहरण देते हुए दी रिटायर होने की सलाह
मृणाल ठाकुर ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
नागदाः मूर्धन्य साहित्यकार नेत्रा रावणकर की पुस्तक योग एवं ध्यान का विमोचन समारोह 20 को
अनूपपुर: इंगाराजवि विवाद मामले में दूसरे पक्ष ने 5 लोगो पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई