– रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के वेलकम क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार अभी तक दमकलकर्मियों ने आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और कुछ हिस्सों में दरारें भी नजर आती थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
गुरुग्राम:भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भागीदारी: राव नरबीर सिंह
नारनौलः पौधों को बच्चों की तरह पालें, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाएंगेः कंवर सिंह
नारनौलः भूख हड़ताल पर बैठी 81वर्षीय बुजुुर्ग महिला
जींद : आढ़तियों व किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
जींद : पौधारोपण अभियान चलाएगी सर्व जातीय दाडऩ खाप