रांची, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया कामगार यूनियन (एटक) की ओर से धुर्वा स्थित यूनियन के कार्यालय में रविवार को बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से लागू किए गए चार लेबर कोड ने फैक्टरी में वर्षों से लागू श्रम कानूनों को निरस्त कर दिया गया है। सप्लाई मजदूरों को आउटसोर्सिंग व्यवस्था में धकेला गया है, इससे उनका वेतन घटा है और छुट्टियां कम हुई हैं। नौकरी की सुरक्षा खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि स्थायी कर्मचारियों के प्रमोशन, महंगाई भत्ता, पीएफ कटौती और इंसेंटिव जैसी सुविधाएं भी रोक दी गई हैं। कई सुविधाओं से वंचित किया गया है।
सिंह ने कहा कि यदि नए कोड रद्द कर पुराने कानून बहाल नहीं किए गए, तो मजदूर नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के दौरान एचईसी को ठप्प कर देंगे। इस दौरान मजदूर सरकार को अपना सामूहिक आक्रोश दिखाएंगे। इस निर्णय को सफल बनाने के लिए छह से आठ जुलाई तक कॉलोनी और कारखानों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को सेक्टर-तीन गोलचक्कर से एक जुलूस निकलकर एचईसी मुख्यालय और सभी प्लांटों के गेटों तक पहुंचेगा।
बैठक में आरके शाही, अर्जुन रविदास, प्रवीण कुमार, एसएन प्रसाद, राजेश प्रसाद, जीसी सुधा सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
अनिका दुबे ने एशियन जूनियर स्क्वैश में जीता कांस्य, बनीं महाराष्ट्र की सबसे युवा पदक विजेता
डूरंड कप दूसरी बार लगातार लौटा जमशेदपुर, ट्रॉफी प्रदर्शन के साथ हुआ भव्य स्वागत
मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने के दिए निर्देश
विनय मिश्रा वानुआतु में छिपा है, नाम बदलकर रह रहा है : सीबीआई ने आसनसोल कोर्ट को दी जानकारी
रेलवे की नोटिस से स्टेशनपारा क्षेत्र के रहवासी परेशान, छग क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन