कोरबा, 2 मई . कलेक्टर अजीत वसंत ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राज्य शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में युक्ति युक्तकरण की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ बिना पक्षपात के करने के निर्देश डीईओ को दिए. कलेक्टर ने सभी अतिशेष शिक्षकों और विद्यालयों की सूची बनाने, विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के आधार पर क्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए. उन्होंने समय सीमा को ध्यान रखकर युक्ति युक्तकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीईओ को यह भी सुनिश्चित करने कहा कि जिन विद्यालयों में एक से अधिक विषय विशेषज्ञ शिक्षक है और जहाँ कोई भी विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं. ऐसे विद्यालय से शिक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें विषय शिक्षक की कमी वाले विद्यालयों में पदस्थ किया जाए.
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विकासखण्डवार जर्जर विद्यालय भवनों की तथा 100 विद्यार्थियों से अधिक एवं क्षमता से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने उपलब्ध सूची का परीक्षण कर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये. बैठक में कलेक्टर ने डीइओ को सभी विद्यालय में गैस सिलेंडर से भोजन पकाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में नाश्ता वितरण की जानकारी ली तथा आने वाले सत्र में भी नाश्ता वितरण मीनू अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने स्कूल का सत्र प्रारंभ होने के साथ ही जिले के आंगनबाड़ी से इस वर्ष विद्यालय में दाखिला लेने वाले आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र वितरण हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय, डीएमसी मनोज पांडेय सभी बीईओ और बीआरसी उपस्थित थे.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
गाजा में मदद रोकी, कैदियों से मिलने नहीं दे रहा: UK ने UN कोर्ट में इज़राइल से कहा – सहायता बहाल करो
हाई हील्स के चक्कर में Oops मोमेंट का शिकार हुई कंगना, छोटी ड्रेस पहनकर सीढ़ियों पर लुढ़की 〥
Chana Power: आज से आप भी अपनी डाइट में शामिल कर लें चना, फिर होंगे ऐसे बदलाव कि देखते रह जाएंगे
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूची में भारत 151वें स्थान पर, ट्रंप के शासन में अमेरिका 57वें स्थान पर
Video Viral: चलती ट्रेन में ही खुलेआम ये गंदी हरकते कर रहा कपल, शर्म के मारे लोगोें ने करली.... अब वीडियो हो रहा वायरल