अगली ख़बर
Newszop

भारत में संविधान के कारण ही लोकतंत्र की नींव मजबूत है : सीजेआई

Send Push

image

-Indian संविधान पन्नों में नहीं बल्कि भारत के लोगों में ही निहित : सीजेआई

-डॉ. अम्बेडकर के जीवन व कार्यों ने वर्तमान भारत की नींव रखी : अरूण भंसाली

-इविवि में ‘कांस्टीट्यूशन एंड कांस्टीट्यूशनलिज्म : द फिलोस्फी ऑफ डॉ. बी.आर अम्बेडकर’ विषय पर सेमिनार

Prayagraj, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद विश्वविद्यालय में Saturday को ‘‘कांस्टीट्यूशन एंड कांस्टीट्यूशनलिज्म : द फिलोस्फी ऑफ डॉ. बी.आर अम्बेडकर’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली और इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इविवि की 15 यूपी एनसीसी बटालियन ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया. सेमिनार में मुख्य न्यायाधीश बी.आर गवई को सम्मानपत्र प्रदान किया गया.

मुख्य अतिथि सीजेआई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने कहा कि Indian लोकतंत्र की आत्मा संविधान में निहित है. कई देशों में केंद्र और राज्यों में अलग-अलग संविधान कार्य करते हैं, लेकिन भारत में एक ही संविधान राज्यों और केंद्र के लिए कार्य करता है. जिला स्तर से न्यायिक व्यवस्था प्रारम्भ होकर हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाती है. इससे सभी को न्याय की अवधारणा संभव हो पाई है. नेपाल, बाग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों के अस्थिर लोकतंत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में संविधान के कारण ही लोकतंत्र की नींव मजबूत है. उन्होंने कोलेजियम सिस्टम को सही ठहराते हुए कहा कि इस व्यवस्था में नियुक्तियों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार और विभिन्न एजेंसियों के इनपुट शामिल होते हैं और इसके आधार पर ही न्यायमूर्तियों की नियुक्ति होती है.

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अम्बेडकर के कारण भी Indian संविधान में एकल नागरिकता को स्वीकर किया गया. उनके प्रयासों से ही देश की शक्ति संरचना को तीन चारणों यानी विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में समानांतर रूप से विभाजित किया जा सका. उन्होंने न्यायापालिका की स्वतंत्रता पर जोर दिया. उन्होंने आर्टिकल 32 को संविधान की आत्मा बताया और कहा कि इसके बिना संविधान निर्जीव है. राज्यों एवं केंद्र के बीच शक्ति संतुलन बहुत जरूरी है. संविधान से प्रदत्त मौलिक अधिकारों का जिक्र करते हुए सीजेआई जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि जीने के अधिकार में भोजन, स्वच्छ हवा-पानी और शिक्षा का अधिकार निहित है.

सीजेआई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की आत्मा है और विविधता, सामुदायिक भाईचारा और समानता से ही देश समृ़द्ध होगा. सामाजिक समानता और उदारवादिता के मध्य सामंजस्य से ही देश की प्रगति संभव है. उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक क्रांति के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक न्याय संभव हो सका है. Indian संविधान के लिए सभी समान हैं, कोई उच्च या निम्न नहीं है. Indian संविधान पन्नों में नहीं बल्कि भारत के लोगों में ही निहित है.

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर Indian संविधान के निर्माता थे. उन्होंने उदारवाद और सामाजिक न्याय के विचार को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति Indian संविधान से ऊपर नहीं है. डॉ. अम्बेडकर समाज में व्याप्त जाति, लिंग और समाज आधारित भेदभाव को समाप्त करने के पक्षधर थे. उन्होंने ही सभी के लिए सुलभ न्याय की अवधारणा को संविधान के जरिए रखा. उन्होंने कहा कि सीजेआई गवई का कार्यकाल युवाओं के लिए प्रेरणा देता रहेगा.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के जीवन और कार्यों ने वर्तमान भारत की नींव रखी. हमारे संविधान के मुख्य शिल्पी, डॉ. अम्बेडकर का दृष्टिकोण केवल एक कानूनी दस्तावेज़ का मसौदा तैयार करने तक सीमित नहीं था, बल्कि स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व से परिपूर्ण देश के निर्माण का एक नैतिक वादा था. बाबासाहेब के लिए, संविधान समाज में व्याप्त Assamानता और अस्पृश्यता को दूर करने का एक महत्वपूर्ण साधन था. डॉ. अम्बेडकर के संविधान की समझ कानून के लिखित प्रावधानों से कहीं आगे तक जाती है. बाबासाहेब का मानना था कि भारत में लोकतंत्र की सफलता संवैधानिक नैतिकता के विकास पर निर्भर करती है.

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सीजेआई का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आना गर्व की बात है. इमर्सन की कविता के माध्यम से उन्होंने जस्टिस बीआर गवई के व्यक्तित्व को सबके सामने रखा. कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय भारत में शिक्षा का चौथा सबसे पुराना स्तम्भ है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने देश को कई प्रतिभाओं से नवाजा है. शिक्षा ही सही मायने में देश का निर्माण कर सकती है. उन्होंने कहा कि इविवि वर्तमान में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से तीसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय विश्वविद्यालय है. इसके बाद उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. डॉ. सोनल शंकर ने स्वागत भाषण दिया और सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे.

विश्वविद्यालय को मिले तीन नए भवन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली और इविवि की कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तीन नवनिर्मित भवनों का लोकार्यपण किया. इसमें न्यू कैमेस्ट्री बील्डिंग, लेक्चर थियेटर कांप्लेक्स, और केन्द्रीय पुस्तकालय का रीडिंग हाल शामिल है.

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें