पानीपत, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत के गांव पसीना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम बालाजी टेक्सटाइल (धागा) फैक्ट्री में sunday को रात अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग से फैक्ट्री में रखा तैयार व कच्चा माल, तथा रेजिंग मशीनें इलेक्ट्रिक पैनल सहित बिल्डिंग अन्य सामान जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
गनीमत ये रही कि आग के समय फैक्ट्री बंद थी जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई. आग की सूचना गेटमैन ने तुरंत फायर ब्रिगेड व फैक्ट्री मालिक को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई.
जिला अग्निशमन अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि sunday देर रात को आग लगी थी. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को भेजा गया. जिसके बाद आठ और गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजी गईं. आग इतनी तेजी से फैली थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल चुका था.
फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद Monday की सुबह तक आग पर काबू पाया . उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में धागे और कपड़े बड़ी मात्रा मौजूद होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा. गुरुमेल सिंह ने बताया कि बालाजी फैक्ट्री में आग लगने के समय कोई कर्मचारी व श्रमिक मौजूद नहीं था. रात होने की वजह से सभी छुट्टी पर घर चले गए थे. जिस कारण किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

पानी की टंकी पर चढ़ी तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, 5 दिन से रिपोर्ट लिखवाने भटक रही थी पीड़ित महिला

'BJP जितना पाप करेगी, EC उस पर पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Mangal Ke Upay : मंगल के कमजोर होने के 6 लक्षण, ये उपाय बनाएंगे कुंडली में मंगल को बलवान

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, दिलकश अदाओं से लूटी महफिल

केरल में 9 और 11 दिसंबर को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 13 दिसंबर को मतगणना




