पश्चिम चम्पारण (बगहा),21अप्रैल .मनुआपुल – रतवल- रजवटीया गंडक नदी के किनारे के बांध पर, बगहा शहर होते हुए मंगलपुर तक मरीन ड्राइव के तर्ज पर बनाने का प्रस्ताव वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर रखा है.उक्त आशय की जानकारी जद यू बगहा के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने दी है.
उन्होंने बताया है कि सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा है कि इसके लिए हमने आपको पत्र भी लिखा था जिस पर मुख्यमंत्री सचिवालय से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी भेजा गया है. मैं उनसे मिलकर इसपर चर्चा भी कर चुका हूँ.
सांसद के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि अनुमंडल मुख्यालय से सुदूर पिपरासी प्रखंड को जोड़ने के लिए अभी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है. आगे बताया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री से भी इस संबंध में चर्चा की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच सर्वे कराकर नैनहा गाँव के समीप प्रस्तावित पीलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट स्वीकृत गंडक पुल के नीचे उतारा जाय जिसके माध्यम से जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड आने -जाने वालों को सुविधा हो.
वाल्मीकिनगर सांसद ने मुख्यमंत्री से अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बुद्ध सर्किट , रामायण सर्किट और गांधी सर्किट के तहत वाल्मीकि आश्रम के आस पास के सभी मंदिर, सोमेश्वर धाम, नंदनगढ़, लौरिया, रमपुरवा, चानकीगढ़, भीतिहरवा आश्रम को पर्यटन के दृष्टिकोण से और अधिक विकसित करने केसाथ रतवल-धनहा में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के संबंध में चर्चा किया. ख़ासकर सोमेश्वर पहाड़ को पर्यटन की दृष्टि से सुगम बनाने को लेकर इन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच पर्यटकों की सुविधा के लिए रोपवे अथवा केबल कार उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने सांसद की प्रशंसा करते हुए सभी पत्रों पर सरकार की ओर से कार्यवाही के लिए मौके पर उपस्थित सचिव कुमार रवि को निर्देशित किया.
नाथ तिवारी
—————
/ अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
भयंकर कार एक्सींडेट में पति-पत्नी गिन रहे थे आखिरी सासें, तभी भूखे शेरों ने आकर उन्हें घेरा और फिरˌˌ ι
सगी चाची ने भतीजे का किया बुरा हाल, इस अंग में करंट लगा-लगाकर ι
सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर ι
स्नो व्हाइट की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक स्थिति
गुप्तांग कुचला…फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत ι