– संविधान हत्या दिवस’ पर मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
– 50 साल बाद भी कांग्रेस में जीवित है आपातकाल की मानसिकता: डॉ. सरमा
गुवाहाटी, 25 जून (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने ‘संविधान हत्या दिवस’ के अवसर पर बुधवार को दिसपुर में आयोजित विशेष प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता की लालसा में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र को रौंदते हुए संविधान की हत्या की थी।” उन्होंने यह भी कहा कि “आपातकाल के पीछे जो मानसिकता थी, वह कांग्रेस में आज भी जीवित है और समय-समय पर इसका प्रदर्शन होता रहा है।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “हर युवा को दिसपुर में आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी को जरूर देखना चाहिए, ताकि वे ‘संविधान हत्या दिवस’ के महत्व को समझ सकें।”
इस प्रदर्शनी के माध्यम से 25 जून, 1975 को लगे आपातकाल के दौरान देश में संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों को जिस तरह कुचला गया था, उसे जनता के सामने लाया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित, कोहली और अन्य प्रमुख खिलाड़ी शामिल
खूब कमाई होती है पेट्रोल पंप के बिजनेस में, जानें 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर कितना कमाता है पेट्रोल पंप का मालिक
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत