पूर्व मेदिनीपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में आगामी दो नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हो सकता है. गुरुवार को कोलाघाट में पूर्व मेदिनीपुर, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों के बीएलओ और ईआरओ-एईआरओ अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में निर्वाचन आयोग ने इस बात के संकेत दिए.
बैठक के तुरंत बाद प्रदेश सचिवालय नवान्न से Chief Minister ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. Chief Minister ने आरोप लगाया कि बैठक के नाम पर आयोग बीएलओ अधिकारियों को धमका रहा है. राज्य सरकार को अलग रखकर कुछ अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.
ममता बनर्जी ने आगे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ मनोज अग्रवाल) पर भी बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य के सीईओ पर कई आरोप हैं. समय आने पर सब बताऊंगी. वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
Chief Minister ने सवाल उठाया कि जब अभी तक चुनाव की घोषणा ही नहीं हुई, तो आयोग किस आधार पर जिलों में जाकर बैठक कर रहा है? उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए दावा किया कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी लागू करने की कोशिश की जा रही है.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि Assam सरकार कैसे बंगाल के नागरिकों को नोटिस भेज सकती है?और पूरी प्रक्रिया पर आयोग की निष्पक्षता पर भी प्रश्न उठाए.
Chief Minister ने चेतावनी दी, “एसआईआर शुरू होने से पहले ही भाजपा के एक मंत्री कह रहे हैं कि डेढ़ करोड़ नाम काटे जाएंगे. आयोग से हम निष्पक्षता की उम्मीद करते हैं. लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की भूमिका होती है. अगर किसी मतदाता (चाहे वह राजवंशी हो या मतुआ) का नाम गलत तरीके से काटा गया, तो उसका पलटवार होगा.”
उन्होंने आगे कहा कि संविधान ने आम लोगों को अधिकार दिया है, और “हम उन अधिकारों को छीनने नहीं देंगे.”
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने लगातार दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला और उन्हें “मीर जाफर” कहा. उन्होंने आरोप लगाया, “मैंने खुद सुना है कि गृह मंत्री ने एक बैठक में निर्देश दिया कि कई नाम काट दिए जाएं. सवाल यह है कि वे होते कौन हैं किसी का नाम काटने वाले?”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हराकर पहला मिश्रित टीम पदक पक्का किया
कोशिश पूरी करें, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरबीआई ने चारों डिप्टी गवर्नरों के विभागों में किया फेरबदल, नई व्यवस्था लागू
महिला विश्व कप: ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट` को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि