रांची, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। हर चौक चौराहे पर दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है।
इसी क्रम में इस वर्ष पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू की ओर से वृंदावन का काल्पनिक प्रेम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
पंडाल के निर्माण के लिए बंगाल से आए कारीगर पिछले तीन महीने से रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू की ओर से तैयार कराए जा रहे इस पूजा पंडाल में श्रद्धालु भगवान कृष्ण से जुड़ी लीला के बीच मां दुर्गा का दर्शन करेंगे।
मुख्य कारीगर पुलक महतो ने रविवार को बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य में केवल प्राकृतिक चीजों जैसे- बांस, कपड़े, थर्मोकोल का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। पूजा पंडाल की ऊंचाई 100 फीट और लंबाई 125 फीट रखी गई है। इसके निर्माण में करीब 20 कारीगर रात-दिन मेहनत कर रहे हैं । पंडाल बनने के बाद इसे दूर से ही देखा जा सकता है।
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि काफी भव्य और बेहतरीन पूजा पंडाल भव्य तैयार किया जा रहा है। अब तक 60-70 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका है। पूजा समिति की ओर से करीब 70 लाख रुपये इस वर्ष पूजा के आयोजन पर खर्च किया जा रहा है। भव्यता के साथ श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसका खास प्रबंध किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स