Next Story
Newszop

हटिया मजदूर यूनियन के एचईसी मजदूरों ने फूंका बिगुल, हड़ताल की बनी रणनिति

Send Push

रांची, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) की कार्यकारिणी बैठक यूनियन के प्रधान कार्यालय, धुर्वा में रविवार को हुई।

बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि हैवी इंजीनियर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) मजदूरों की आवाज को बुलंद करने और केंद्र सरकार की ओर से किए गए श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल के लिए रणनीति बनी है। सबों को मिलकर हड़ताल को सफल बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट (एफटीई) जैसे प्रावधान मजदूरों के अधिकारों का हनन है। इससे ठेका मजदूरों की सुविधाएं कट गई हैं और उन्हें पुराने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भवन सिंह ने कहा कि नए श्रम संहिता से मजदूरों की पेंशन, बोनस, सामाजिक सुरक्षा, छुट्टी जैसे मौलिक अधिकारों को खत्म करने वाले दस्तावेज बनाए गये हैं। यह मजदूरों के हक में सेंधमारी हैं।

बैठक में तय किया गया कि नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल के तहत एचईसी मुख्यालय पर आमसभा सह प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। साथ ही छह जुलाई को मजदूरों के बीच व्हाट्सएप के माध्यम से मांग पत्र प्रसारित किया जाएगा और सात जुलाई को प्लांटों में ट्रेड यूनियन पर्चा वितरण करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now