Next Story
Newszop

डोगरा समाज के भविष्य व सांस्कृतिक विरासत पर जम्मू में विशेष बैठक आयोजित, संगीता जेटली बनीं प्रेरणा स्रोत

Send Push

जम्मू, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू में रविवार को डोगरा समुदाय की समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर एक विशेष और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन डोगरा समाज ट्रस्ट, मुंबई द्वारा किया गया, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री स्व. गिरधारी लाल डोगरा की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस अवसर पर युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी, प्रवक्ता विशाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनदीप सिंह, जिला अध्यक्ष अवतार सिंह सहित ट्रस्ट के सदस्य निधि डोगरा, मनु डोगरा, निधि गुप्ता और सुनील गुप्ता भी शामिल रहे।

संगीता जेटली और डोगरा समाज ट्रस्ट के सदस्यों ने युवा राजपूत सभा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से संगठन ने महाराजा हरि सिंह जी की जयंती पर अवकाश घोषित करवाने के लिए संघर्ष किया, वह इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे हमेशा डोगरा समाज के अधिकारों और समस्याओं के लिए आवाज़ बुलंद करते रहें। बैठक के दौरान युवा राजपूत सभा ने संगीता जेटली व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों को महाराजा हरि सिंह जी का फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि वे हमारे गौरव का प्रतीक हैं। विक्रम सिंह ने कहा कि जैसे अन्य समुदाय अपने उज्जवल भविष्य के लिए संगठित होकर कार्य करते हैं, वैसे ही डोगरा समाज के उत्थान और अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई भी जारी रहेगी।

पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने सभी से एकजुट होकर प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी हमारी आवाज़ को दबा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि डोगरा समाज की समस्याओं, पहचान और गौरव के लिए संयुक्त संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। बैठक में जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा, ऐतिहासिक धरोहरों की देखरेख, डोगरी संस्कृति का संरक्षण, डोगरी भाषा का प्रचार, और इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यदि आज की पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत के बारे में नहीं बताया गया, तो भविष्य में डोगरा समुदाय का योगदान भुला दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now