रांची, 25 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की नौवीं बैठक बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष जयशंकर पाठक की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि बोर्ड में चार प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें केबिनेट से धार्मिक न्यास बोर्ड को प्रत्येक साल तीन करोड रूपये के आवंटन पर मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री सहित मंत्रीपरीषद के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
बैठक में कहा गया कि इस कदम से बोर्ड सक्षम और सबल तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाह्न कर सकेगा।
साथ ही बैठक में श्रावणी मेला की तैयारी के तहत राज्य के सभी प्रसिद्ध शिवालयों में उचित व्यवस्था करने के लिए प्रशासन के साथ बोर्ड के सदस्य और कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। बैठक में बोर्ड में नियुक्त सभी स्तर के कर्मचारी और बोर्ड के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा बोर्ड ने मंदिर प्रबंधन और सामाजिक दायित्वों को लेकर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिन मंदिरों का अब तक निबंधन नहीं हुआ है उसे नोटिस जारी कर अविलंब निंबधन कराने को कहा गया। निबंधन नहीं कराने वाले मंदिरों में न्याय बोर्ड कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 12 August 2025 : आज रोमांस में डूबे रहेंगे वृषभ राशि वाले, सितारे दे रहे हैं नया प्यार पाने का संकेत!
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट
बीजापुर: किसानों ने वन विभाग पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप, विधायक को सुनाई समस्या
किसानों की सेवा भगवान की पूजा और हमारी जिंदगी का मिशन: शिवराज सिंह चौहान