सिलीगुड़ी, 24 जून (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में एटीएम लूट मामले में हरियाणा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद इसराइल, जावेद खान और खुर्शीद हैं। प्रधान नगर थाने की पुलिस तीनों को हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी लेकर आई है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ चल रही है। उल्लेखनीय है कि बदमाशों का एक दल गत बुधवार की देर रात सिलीगुड़ी के चंपासारी मोड़ के पास एक एटीएम से करीब 10 लाख 50 हजार रूपए लेकर फरार हो गए थे। बदमाशों ने एटीएम काउंटर पर लगी दो मशीनों को गैस कटर से काट कर लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद उसी दिन दोपहर को बागडोगरा से गैस कटर बरामद किया गया था। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चंपासारी मोड़ समेत आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम घटना के बाद बिहार भी रवाना हुई। बिहार से मिले सुराग के बाद प्रधान नगर थाने कीपुलिस ने हरियाणा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को तीनों बदमाशों को सिलीगुड़ी लाया गया है। तीनों बदमाशों को अदालत में पेश कर प्रधान नगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें