रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रणामी ट्रस्ट की शाखा कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका दिव्यांग आश्रम, पुंदाग में बुधवार को निराश्रित दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. वाराणसी से आए चिकित्सक डॉ निरंजन कुमार ने सभी निराश्रित और आश्रमवासियों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां दीं.
इस अवसर पर डॉ निरंजन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. उन्होंने मौके पर निरोग रहने का उपाय बताया. उन्होंने आश्रम की स्वच्छता और सेवा भावना की सराहना की.
वहीं आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि Jharkhand का यह पहला ऐसा केंद्र है, जहां असहाय, मंदबुद्धि और निराश्रित लोगों को प्रशासन और समाज के सहयोग से नया जीवन दिया जा रहा है. वर्तमान में यहां 42 प्रभुजनों की सेवा की जा रही है.
कार्यक्रम में डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, संजय सर्राफ, नंदकिशोर चौधरी, पूरणमल सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

डीएनए से कन्फर्म डॉक्टर उमर नबी ही लाल किले ब्लास्ट का फिदायीन हमलावर, निशाने पर अयोध्या भी था, बाबरी मस्जिद विध्वंस कनेक्शन

CCTV और 2 लेयर सिक्योरिटी, बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले जनता के 'खजाने' की किलेबंदी

सपाट चेहरा... खुशी का नामोनिशान नहीं, बरी होने के बाद जब जेल से बाहर आया सुरेंद्र कोली

एक भारत–श्रेष्ठ भारत की गूंज के साथ निकली एकता यात्रा, लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि

Bihar: 40 फीसदी महिला वोटरों के हाथ में '10 हजारी चाबी', क्या इस चाबी से खुलेगा NDA की सत्ता का द्वार




