झांसी, 17 मई . एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दु अनुवादक रहे नईम मंसूरी (61) ने आत्महत्या कर ली. वह नामाज पढ़कर घर से निकले और फिर रात करीब 9 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. नईम मंसूरी करीब 3 माह पहले ही रिटायर हुए थे. वह बीमारियों के कारण त्रस्त रहते थे.
यह घटना शुक्रवार रात को झांसी-मुंबई रेलमार्ग पर पुलिया नंबर 9 कॉसिंग के पास हुई. जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब 45 मिनट तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि नईम मंसूरी प्रेमनगर में जामा मस्जिद के पास रहते थे. वह एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक के पद से 31 जनवरी 2025 को रिटायर हुए थे. परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे. शुक्रवार शाम को वह घर से धूमने की बात कहकर निकले थे. मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे. दूसरी तरफ उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
सीएम नीतीश कुमार ने पटना में नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन तथा भूमिगत पथ का किया लोकार्पण
सुनील नरेन के पास सुनहरा मौका, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ सकते हैं पीछे
RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर आ गया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगा परिणाम और कैसे करे चेक ?
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?