सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शादी का वादा कर किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हिमादुल रहमान (30) है। वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोपड़ा के एक युवक से छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी का परिचय हुआ था। पहले युवक ने शादी का वादा करके किशोरी के साथ संबंध बनाए। फिर आरोपित ने किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। इस तरह आरोपित ने किशोरी से मोटी रकम भी ऐंठ लिया। बाद में किशोरी ने अपने परिवार के मोबाइल पर अपनी तस्वीर देखी। इसके बाद परिवार की तरफ से खोरीबाड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपित युवक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने आरोपित के लिए कड़ी सजा की मांग की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
हाटशिंगीमारी में मंत्री नंदिता गार्लोसा ने की समीक्षा बैठक
दतियाः निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
मंत्री सारंग ने निर्माणाधीन शासकीय सांदीपनि विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
जनपद को मिली हाईटेक नर्सरी की सौगात, सितंबर से शुरू होगा उत्पादन
171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास