नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित गिरोह अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू और वेंकटेश गर्ग गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीपी अशोक शर्मा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ रोहिणी सेक्टर-34 के पास हुई। पुलिस की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि बवाना हत्या मामले में वांछित आरोपित सोमबीर उर्फ चीनू अपने साथी विजय के साथ इलाके में मौजूद है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया। आरोपितों को कई बार आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर पांच राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की। दोनों आरोपितों को पैरों में गोली लगी। जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया सोमबीर उर्फ चीनू हरियाणा का रहने वाला है। वह बवाना हत्या केस में शामिल था। इस घटना में दीपक नामक युवक की हत्या हुई थी और उसकी बेटी अंचल को भी गोली लगी थी।
वहीं पकड़ा गया विजय चंडीगढ़ का रहने वाला है। विजय ने आरोपित सोमबीर को पनाह दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
सीजीटीएन पोल : अमेरिका को फिर से महान नहीं बनाएगा 'बिग ब्यूटीफुल' बिल
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
झारखंड के दो प्रवासी मज़दूरों की विदेश में हुई मौत, हफ़्तों गुज़रने के बाद भी घरवालों को नहीं मिला है शव
लव आइलैंड यूएसए सीजन 7: नए एपिसोड में रोमांच और ड्रामा
टेक्सास के विश्वविद्यालयों में सस्ता एजुकेशन चाहिए तो घर खरीद लो! एक नियम के कारण अमीर उठा रहे फायदा