रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे पिछले 15 जुलाई से इजरायल के दाैराे पर है। अपने दाैरे के दाैरान आज गुरुवार काे महापाैर चाैबे ने कहा कि रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए इज़रायल से प्रेरणा लेना सराहनीय कदम है। वहाँ की तकनीकी दक्षता और नागरिकों की जागरूकता से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं , जैसे-
उन्नत तकनीक: इज़रायल में कचरे से ऊर्जा उत्पादन, जल पुनर्चक्रण और स्मार्ट कचरा संग्रह जैसी अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जाती हैं।
मजबूत बुनियादी ढाँचा: उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन, प्रशिक्षित कर्मी और सख्त नीतियाँ स्वच्छता को सुनिश्चित करते हैं।
जन भागीदारी: वहाँ जनता कचरा पृथक्करण, उचित निपटान और स्वच्छता नियमों का पालन करती है।
महापाैर चाैबे ने कहा कि रायपुर में भी स्मार्ट डस्टबिन, जीपीएस आधारित कचरा वाहन ट्रैकिंग और मोहल्ला पुरस्कार जैसी योजनाएँ लागू की जा सकती हैं। साथ ही, दंडात्मक नियमों से अनुशासन भी तय किया जाए।
अंत में उन्हाेंने कहा कि तकनीक + जन सहयोग = स्वच्छ रायपुर, इन्हीं सिद्धांतों से हम एक सुंदर, स्वस्थ और स्मार्ट शहर बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि महापाैर मीनल चाैबे 18 जुलाई काे रायपुर पहुंचेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान
Damoh: नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा