रांची, 27 मई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी थाना पुलिस ने पावर ग्रीड में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी शामिल है। इनके पास से एक लोहे का एक देशी कट्टा, दो गोली, चार मोबाईल फोन, दो जियो कंपनी का सिम कार्ड, 1710रुपये नकद, उजला रंग का बिना नंबर प्लेट का स्कॉर्पियों, तार काटने वाला कटर और पिलास सहित अन्य समान बरामद किया गया।
डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 26 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि पावर ग्रीड में डकैती करने वाला एक गिरोह बिना नंबर प्लेट का स्कार्पियो गाडी से आया हुआ है, जो पावर प्लांट का रेकी कर रहा है तथा पावर ग्रीड में कॉपर तार का डकैती करने का योजना बना रहा है। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी तीनों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ पहले चार मामले दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सेना के ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के 3 संदिग्ध आतंकवादी हुए ढेर: सूत्र
दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ नई पहल: अस्पतालों को निगरानी केंद्र बनाया गया
Fact Check: क्या स्टोक्स ने सचमुच जडेजा और सुंदर से नहीं मिलाया हाथ? ये रहा असली सच
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन टीम में हुए शामिल
OTT पर हिंदी में देखिए वो 5 तमिल फिल्में, जिसे देख बावरी हो गई दुनिया! इनमें से 3 को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग