कैबिनेट मंत्री ने किसानों व आढ़तियों से मौके पर की बातचीत
रोहतक, 25 अप्रैल . प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को कलानौर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मंडियों में पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने आढ़तियों व किसानों से बातचीत की. उन्होंने मौके पर मौजूद खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार को समस्या नहीं आनी चाहिए तथा मंडी में किसानों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे में खरीदी गई गेहूं का उठान हो. उन्होंने कहा कि किसान का ध्यान रखना नायब सरकार की प्राथमिकता है. किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ऐसे प्रबंध सभी अनाज मंडियों में किए जाएं. उन्होंने किसानों व आढ़तियों से व्यवस्था बारे जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मंडी के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त लेबर व ट्रांसपोर्ट वाहन लगातार उपलब्ध रहने चाहिए ताकि मंडियों से फसल का उठान समय पर होता रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था रखें.
—————
/ अनिल
You may also like
अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू, शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
जिहादी आतंकवाद के सफाए और पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति का सही समय: राजू पोरवाल
झाबुआ: गेल (इंडिया) द्वारा किया गया ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन
अशोकनगर: खेत में नरवाई जलाने पर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना
एकनाथ शिंदे ने पहलगाम हमले में लोगों को बचाने में शहीद हुए कश्मीरी युवक के परिवार से की बात, दी आर्थिक मदद