धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . जंगल से निकलकर सड़क पार करते हुए एक चीतल अज्ञात यात्री बस की चपेट में आ गई, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. खबर के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर चीतल का शव कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है. विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अब रौंदने वाले यात्री बस को ढूंढ रही है.
वन विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार नगरी-धमतरी मुख्य मार्ग में छह नवंबर की सुबह करीब पौने 12 बजे ग्राम हरदीभाठा मोड़ के पास एक चीतल जंगल से निकलकर सड़क पार कर रहा था, तभी यात्रियों से भरे एक अज्ञात बस ने चीतल को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया. जिससे चीतल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृत चीतल को देखने राहगीरों व लोगों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी लोगों ने वन विभाग तक पहुंचाई. खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे. मृत चीतल को लेकर कर्मचारी पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय पहुंचे. यहां पीएम के बाद मृत चीतल का दाह संस्कार किया गया. मृत चीतल का उम्र करीब चार वर्ष बताई गई है. अब वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अज्ञात बस को ढूंढने में जुट गई है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर घटना हुई है, यहां समय-समय पर हिरण, चीतल सहित कई अन्य जंगली-जानवर विचरण क्षेत्र है. इस संबंध में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव का कहना है कि अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

इंटरनेट मीडिया में राज्य सरकार को कोसने वाले शिक्षक के निलंबन निरस्त करने की मांग

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

साक्षात् दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती स्वरूपा हैं भारत माता: बाबूलाल

देर से ही लेकिन उनके सुझाव पर अमल किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने: बाबूलाल

भोपाल में आतंकी साजिश : एनआईए ने 18वें आरोपी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र




