बीकानेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी (संघ स्थापना दिवस) के पावन अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया. विजय दशमी हिंदू संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है, जो असत्य पर सत्य की, अन्याय पर न्याय की और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. यही वह दिन है जब संघ की स्थापना सन् 1925 में डॉ. हेडगेवार जी द्वारा की गई थी.
संघ के महानगर संघ चालक कन्हैया लाल पांडे ने बताया कि इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया. इस पथ संचलन के माध्यम से समाज में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा. शताब्दी वर्ष में बीकानेर महानगर के संघ दृष्टि से बनाये गए 7 नगरों की सभी 74 बस्तियों में उत्सव व संचलन 2 अक्टूबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 के मध्य किया जाएगा.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शस्त्र पूजन, घोष वादन, शारीरिक प्रदर्शन, बौद्धिक आदि हाेंगे. पथ संचलन की तैयारी हेतु शाखाओं में नियमित रूप से अभ्यास एवं बैठकें आयोजित की गयी. संघ के स्वयंसेवक तन-मन से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सक्रिय रहे. संघ द्वारा समाज के समस्त नागरिकों से अपील की गयी थी कि वे पथ संचलन में सहभागिता करें.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली