पूर्वी सिंहभूम, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand लोक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) समर्थित प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष में घाटशिला के चुनावी में उतरे जेएलकेएम के अध्यक्ष और विधायक जयराम महतो ने कहा कि भाजपा और झामुमो के प्रत्याशी दोनों राजा के बेटा हैं. यदि राजा का ही बेटा राजा बनेगा तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही मिट जाएगा. इसलिए घाटशिला के लोग Jharkhand लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को वोट दें. जयराम मंगलवार को घाटशिला में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि जेएलकेएम का जब एक विधायक पूरे Jharkhand में हक और अधिकार की आवाज उठा रहा है. ऐसे में घाटशिला उपचुनाव जीतने के बाद जेएलकेएम को दोगुनी मिलेगी. पार्टी अपनी दोगुनी ताकत से झारखंंडियों के अधिकार की आवाज़ Jharkhand विधानसभा में बुलंद किया जाएगा. महतो ने कहा कि वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक होते हुए भी घाटशिला विधानसभा क्षेत्र जादूगोड़ा की समस्या को विधानसभा के सत्र में उठाचलती सदन में उठाते हैंं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी को लोग चुनाव जिताएंगे तो घाटशिला की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
इस अवसर पर मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो की अगुवाई में धालभूमगढ़ और घाटशिला प्रखंड के रघुनाथडीह, सोनाखून चौक, मोघासोली, आमाडोबी, पोड़ियासोल, बेहड़ा वाकि, चाकदोहा सहित कई गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाया गया और लोगों से पार्टी के प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष क्रम संख्या पांच के चुनाव चिह्न कैंची छाप पर वोट देने की अपील की गई.
मौके पर जयराम महतो, देवेन्द्रनाथ महतो, प्रत्याशी रामदास मुर्मू, प्रेम मार्डी, नवीन कुमार, दमयन्ती मुंडा, बेबी, पूनम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

जानिए कौन है ब्राज़ीलियाई मॉडल, जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपनी 'हाइड्रोजन बम' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया

भूकंप से कराह रहे अफगानिस्तान में जमकर मदद भेज रहा भारत, दिल जीतने के लिए चीन से जबरदस्त 'लड़ाई', पाकिस्तानी गायब!

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की





