रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रांची गौशाला न्यास गोकुलधाम, हरमू रोड की ओर से शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार और सभी सदस्यों ने झंडोत्तोलन से हुई। राष्ट्रध्वज के सम्मान के बाद उपस्थित सदस्यों ने देशभक्ति का जयघोष किया।
मौके पर गोकुलधाम के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी एक माता घर पर है और सैकड़ों गौ माता इस पावन धाम गौशाला में हैं। उन्होंने गौशाला के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और सभी से तन, मन और धन से गौसेवा से जुड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने किया, जबकि प्रवक्ता मनीष लोधा ने जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन राष्ट्रप्रेम और गौसेवा की भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भागˈ गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौनˈ हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल?ˈ तो इसके फायदे भी जान लीजिए
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएंˈ यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी: युवक की दुल्हन फरार