रायगढ़, 20 अप्रैल . पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिलेभर में फरार आरोपिताें और वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना चक्रधरनगर पुलिस को वर्ष 2023 में दर्ज गबन के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पुलिस ने ग्राम कलमीडीपा जुर्डा के निवासी प्यारेलाल संवरा (पिता श्रीधर संवरा, उम्र 46 वर्ष), सुनील कुमार भोय (पिता झेंकरू भोय, उम्र 29 वर्ष) और श्याम मिंज (पिता धर्म सिंह, उम्र 35 वर्ष) को आज गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपिताें के विरुद्ध स्थायी वारंट न्यायालय से जारी हुआ था, जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. विशेष अभियान के तहत तीनों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया.
इस वारंटी पकड़ अभियान में एसआई गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अभय यादव और चंद्र कुमार बंजारे की सक्रिय भूमिका रही. चक्रधरनगर पुलिस की इस कार्रवाई से फरार आरोपिताें के खिलाफ चल रहे सघन अभियान को बल मिला है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…