जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में रविवार को खंडेलवाल कॉलेल शास्त्री नगर में निशुल्क सामूहिक 151 पार्थिव शिवलिंग का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य डॉ प्रशांत शर्मा के आचार्यत्व से वैदिक विद्वानों ने मंच्चारण के साथ जयमानों का पूजन एवं अभिषेक करवाया।
हाथोज धाम के महंत एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने विधिवत पार्थिक शिवलिंग का पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। यज्ञाचार्य डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि कि सर्व प्रथम पितृ पूजन,नवग्रह ,रुद्र कलश ,शिवलिंगोपरि,दुग्ध ,दही,घी,शहर,बुरा,गन्ने के रस,बिल्व पत्र आदि से अभिषेक कर संपन्न करवाया गया।
समारोह में द्वादश ज्योर्तिलिंगों का अद्भुत सस्वर वाचन किया गया। जिससे कॉलेज परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम आयोजन प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सांसद मंजू शर्मा,विधायक गोपाल शर्मा,शुक्र संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज,घाट के बालाजी से सुरेश मिश्रा,परकोटा गणेश जी मंदिर से महंत अमित शर्मा,कैलाश गौड शामिल हुए।
धर्म प्रचारक विजयशंकर पांडे ने बताया कि इस निशुल्क सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन में विशेष रुप से सभी ने गौ हत्या बंद करवाने का संकल्प लिया। चातुर्मास के श्रावण मास में शास्त्रों के अनुसार गौ दुध समस्त व्यक्तियों के लिए निषेध है। इस माह में केवल भगवान शिव को दूध अभिषेक होता है। इसअवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रणजीत सिंह,पंडित रामकिशन ,अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत -सम्मान किया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भाड़ में जाए दुनिया कहकर 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी, वीडियो हुआ वायरल, लोगों के उड़े होशˈ
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनीˈ
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया झूठा
सुपरमैन की शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ की कमाई
जैनिक सिनर ने दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब