मुंबई,22 अप्रैल ( हि . स.). संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में ठाणे नगर निगम के स्व. चिंतामनराव देशमुख प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे चार विद्यार्थी जिनमें छात्रा दीपाली महतो, छात्रा अंकिता अनिल पाटिल, छात्र वीर ऋषिकेष नागनाथ और छात्रा सृष्टि सुरेश कुलये उत्तीर्ण हुए हैं. नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.
इन विद्यार्थियों में दीपाली महतो (रैंक एयर 105), अंकिता अनिल पाटिल (रैंक एयर 303), वीर ऋषिकेश नागनाथ (रैंक एयर 556), और सृष्टि सुरेश कुलाये (रैंक एयर 831) ने वर्ष 2024 में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रभावशाली सफलता हासिल की है. सभी चार विद्यार्थी चिंतामनराव देशमुख प्रशासन संस्थान में नियमित प्रशिक्षण ले रहे थे. संस्था के निदेशक महादेव जगताप ने बताया कि उनकी सफलता से संस्था के साथ-साथ ठाणे नगर निगम को भी गौरव मिला है.
उल्लेखनीय है कि ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित चिंतामनराव देशमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान एक संस्था है जो यूपीएससी, एमपीएससी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करती है. इस संस्थान से अब तक कई छात्र सफलता प्राप्त कर चुके हैं और सरकारी सेवा में उच्च पदों पर कार्यरत हैं.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
अनिरुद्धाचार्य महाराज के परिवार में रहते हैं इतने लोग, बीवी की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ι
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ι
पिता की मृत्यु के बाद पुत्र को क्या क्या करना चाहिए? गरुड पुराण में बताए गए हैं सारे हिंदू रीति रिवाज। ι
आचार्य चाणक्य अनुसार स्त्रियों की यह 5 आदतें, बनती हैं मुसीबतों का कारण ι
दैनिक राशिफल : 06 राशियों के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है