हमीरपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित अपने आवास पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता समीरपुर स्थित उनके निवास पर पंहुचे।
इस अवसर पर, प्रो. धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सर्वोच्च बलिदानों को याद किया।
उन्होंने कहा, हमारी आज़ादी अपार संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है। एक मज़बूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं से देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण का संदेश जमीनी स्तर पर फैलाने का आग्रह किया।
प्रो. धूमल ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर में गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
देश में फेल रही नफरत के खिलाफ सकारात्मक जन संवाद जरूरी: दिग्विजय सिंह
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तोˈ अपना ले ये प्रक्रिया!
गुजरात: 'आप' नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, मुकुल वासनिक ने किया स्वागत
सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह समेत एनडीए नेताओं का जताया आभार
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं