यमुनानगर, 11 मई . सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले एसकेएस राज्य, जिला व ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ उपप्रधान राकेश धनखड़ की अध्यक्षता में अनाज मंडी रादौर में इकट्ठा होकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम से हटाए गए कर्मचारियों के समायोजन के बारे व वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया और उसके उपरांत कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के आवास पर पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
रविवार को ज्ञापन पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने हटाये गए कौशल कर्मचारियों के बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ बात करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में कौशल निगम के अध्यापकों को सात महीने से वेतन ना मिलने की समस्या को लेकर कृषि मंत्री ने मौके पर ही शिक्षा मंत्री महिपाल डांडा को फोन करके वेतन जारी करने के लिए बोला.
मौके पर उपस्थित राज्य महासचिव नरेश कुमार ने कृषि मंत्री के साथ बातचीत करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्त कर्मचारियों को 58 वर्ष की आयु तक सेवा सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था. ये सभी कर्मचारी अपने पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं. इनके काम की आवश्यकता भी मौजूद है. यदि एक स्थान पर आवश्यकता न रही हो तो दूसरे स्थान पर समायोजित किया जा सकता है.
इससे पहले संघ ने 11 अप्रैल को उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन देकर इस बारे में आग्रह किया था. इसके बाद भी 20 अप्रैल को हजारों प्रभावित कौशल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र आवास पर जाकर प्रतिवेदन दिया. हमें विश्वास दिलाया गया था कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री बातचीत करके रास्ता निकालेंगे. अभी तक हमारे पक्ष को नहीं सुना गया है और न ही समायोजन किया गया है.
संघ पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री को अनुरोध करते हुए कहा कि उपयुक्त मंच पर चर्चा करके हटाए गए कर्मचारियों का समाधान करवाये तथा देश के समक्ष मौजूद चुनौतीपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए एचकेआरएन कर्मचारियों को तत्काल समायोजित करें,राज्य में कहीं भी काम उपलब्ध रहने पर किसी कच्चे कर्मचारी को हटाया न जाए,अपरिहार्य स्थिति में हटाना पड़े तो राज्य में कनिष्ठतम से वरिष्ठतम का नियम लागू होना चाहिए. सरकार नीति बनाकर दो वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करे.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव का निधन
होटल के कमरे से युवती की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जबरदस्त छलांग
इंग्लैंड दौरे के लिए शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी तय..! श्रेयस का खेलना मुश्किल
वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज : सीएम योगी