अगली ख़बर
Newszop

सरकार बनी तो मकरसंक्रांति में महिलाओं को 30 हजार के साथ देंगे हर घर नौकरी: तेजस्वी

Send Push

नवादा,8 नवंबर (Udaipur Kiran) . महागठबंधन के घोषित Chief Minister प्रत्याशी तथा Bihar विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो Bihar के हर घर में एक सरकारी नौकरी के साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर महिलाओं को 30 हजार रुपये के साथ कई सुविधा मुहैया कराएंगे. वे Saturday को नवादा के आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने नवादा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक कौशल यादव को माला पहनकर लोगों को उनके पक्ष में मतदान की अपील की. इसके पूर्व तेजस्वी यादव गोविंदपुर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.

तेजस्वी ने नवादा जिले के नेमदरगंज, सिरदला तथा पकरीबरावां में भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार बनने पर Bihar में विकास की गति तेज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो मां बहन योजना के तहत महिलाओं को राशि देने के साथही हर घर में एक-एक नौकरी दिए जाने के साथ हर स्तर की सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. किसानों का बिजली बिल माफ होगा तथा Examination देने वाले अभ्यर्थियों की प्रतियोगी Examination फीस माफ कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी Examination बैठने वाले बेरोजगार युवक काफी परेशान रहते हैं. इसलिए उनकी फीस को माफ कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 वर्ष तक आपने नीतीश कुमार को मौका दिया है. एक बार तेजस्वी को मौका दें. नया Bihar बनाकर छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरे एक हेलीकॉप्टर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय नेताओं की 30-30 हेलीकॉप्टर Bihar में चुनाव प्रचार के लिए भेज रहे हैं.लेकिन तेजस्वी अकेले सभी का नाक में दम कर रखा है. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी तो Bihar का कायाकल्प हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नवादा के प्रत्याशी कौशल यादव, गोविंदपुर के प्रत्याशी पूर्णिमा यादव, वारसलीगंज के प्रत्याशी अनीता देवी, रजौली के प्रत्याशी पिंकी भारती तथा हिसुआ के महागठबंधन प्रत्याशी नीतू कुमारी को भारी बहुमत से विजय बनाएं. तभी महागठबंधन की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि Bihar में युवाओं की सरकार बनेगी. बेहतर कार्य कर Bihar में विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन सरकार बनेगी तो Bihar से युवाओं को शिक्षा, दवाई, कमाई की बेहतर व्यवस्था कर दी जाएगी. किसी को भी नौकरी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. तब Biharी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे. आज Bihar में बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त है. वही जुमलेबाजी की सरकार में बैठे लोग मस्त नजर आ रहे हैं.

नवादा विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी कौशल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि Bihar के विकास के लिए तेजस्वी को Chief Minister बनना जरूरी है. तभी Bihar देश के सर्वोत्तम राज्यों में एक हो सकेगा. तेजस्वी यादव ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अरमानों को पूरा कर सकते हैं. इस अवसर पर राजद नेता श्रवण कुशवाहा, उदय यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना आदि उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें