राजगढ़, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास स्थित होटल के समीप मंगलवार सुबह महाराष्ट्र से दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भोपाल बाइपास चैराहा स्थित होटल के समीप कार सवार शासकीय शिक्षक राजेश (51)पुत्र मुन्नीलाल गोडिया निवासी ग्वालियर की तबीयत बिगड़ गई, जिसे कार सवार दोस्त निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
कार सवार भूपेन्द्र पुत्र लक्ष्मणसिंह कुशवाह निवासी लक्ष्मीगंज ग्वालियर ने बताया कि 28 अगस्त की रात को राजेश गोडिया के कहने पर महाराष्ट्र स्थित चकलधारा घूमने की योजना बनाई और अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 07 जेडएच 6935 के चालक सचिन पुत्र बृजकिशोर शर्मा निवासी महलगांव ग्वालियर के साथ निकल आए, कार में दोस्त रंजीत पुत्र रामबाबू शर्मा, अब्दुल अहमद पुत्र अब्दुल रहूफ,राजेश पुत्र वेतालसिंह घुरैया भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान 31 अगस्त को राजेश गोडिया की तबीयत बिगड़ने लगी। बीती रात राजेश की हालत बिगड़ते देख ब्यावरा में भोपाल बाइपास चैराहा स्थित होटल में एक कमरा लिया, कार से उतारते समय राजेश बेसुध हो गया, जिसे तत्काल भोपाल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके बाद तुरंत देहात थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि बिना बताए इतना दूर घूमने क्यों आए। चिकित्सकों ने व्यक्ति की मौत संभवतःडि-हाइड्रेशन होने से बताई है। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई ,इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
दुनिया में बढ़ते संघर्षों के बीच ज्योतिष का रुख़ क्यों करते हैं लोग
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025: डॉ. बिभु आनंद ने स्वस्थ भारत के लिए संतुलित आहार को बताया जरुरी
पंजाब : पटियाला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट, बाढ़ के खतरे से दहशत
अच्छा` समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
TVS Motor Sales August 2025: TVS Motor की बिक्री में 30% की छलांग, Apache और Jupiter बने नंबर वन चॉइस