हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारसन पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान चेतक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक कांवड़िया हाईवे किनारे बेसुध हालत में मिला। पुलिस ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए युवक को प्राथमिक उपचार दिलाया और जूस व भोजन उपलब्ध कराकर चौकी नारसन लाया।
कुछ समय बाद युवक की हालत में सुधार होने पर उसने अपना नाम अमित, पुत्र मनाेहर लाला पता भिवानी, हरियाणा और परिजनों का संपर्क नंबर पुलिस को बताया। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया और युवक को सकुशल सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र कई दिनों से संपर्क में नहीं था और वे उसकी तलाश कर रहे थे। युवक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, आतंकवाद और वैश्विक पाखंड के खिलाफ वैश्विक जागृति का आह्वान-गौरव गुप्ता
सीसीएल को एक करोड़ की क्षति, जेएलकेएम के दो नेताओं समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
रोटरी रामगढ़ सिटी ने किया पौधारोपण