– पुलिस विभाग में शोक की लहर
मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाने में तैनात उप निरीक्षक दयाशंकर यादव का उपचार के दौरान शनिवार सुबह गाजीपुर जिले के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही हलिया थाने सहित पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, दयाशंकर यादव की तैनाती 19 जुलाई 2025 को हलिया थाने पर उप निरीक्षक के पद पर हुई थी। वे 27 अगस्त को पांच दिन के अवकाश पर अपने पैतृक गांव भगीरथपुर, थाना सुहवल (जनपद गाजीपुर) गए थे। शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें गाजीपुर स्थित मां कवलपति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका निधन हो गया।
उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के सहकर्मी और अधिकारी गमगीन हो गए। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप निरीक्षक दयाशंकर यादव अवकाश पर घर गए हुए थे, जहां तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा विधायक के भाई को पड़ा महंगा
Axar Patel को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2026 में छीनी जा सकती है Delhi Capitals की कप्तानी
भारत, चीन, रूस... क्या ट्रंप के टैरिफ को टक्कर दे पाएगी यह तिकड़ी? जानें अमेरिका के मुकाबले कितने मजबूत हैं ये तीनों देश
नारंगी सैन्य स्टेशन में 10 से 13 सितम्बर तक सेना भर्ती रैली
अरशद मदनी का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा : मंत्री पीयूष हाजरिका