सिरसा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से एक तस्कर को 11 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने शनिवार को बताया कि तस्कर की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिला के शंकरदास के रूप में हुई। तस्कर डबवाली क्षेत्र में चूरापोस्त बेचने की फिराक में था और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गांव सकताखेड़ा से होते हुए चौटाला रोड गांव शेरगढ़ की तरफ आ थी। गांव शेरगढ़ में चौटाला रोड पर बनी नहर पुलिया के पास पहुंचे तो उन्हें एक शख्स प्लास्टिक का थैला लिए खड़ा दिखाई दिया जो कि सामने से आ रही पुलिस टीम को देखकर नहर पुलिया के पास बने कच्चे रस्ते पर जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर थैले की तलाशी ली तो 11 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी शंकर दास को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
Health Tips- शरीर में विटामिन सी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानियां, जानिए इनके बारे में
Gym Tips- क्या आप जिम में टाइट कपड़े पहनते है, जान लिजिए इसके नुकसान
भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में चकिया पहले स्थान पर, शेखपुरा और तारापुर भी अव्वल
बनारसी वस्त्र उद्योग को संजीवनी, 200 से अधिक विवादों का निपटारा कर व्यापारियों को 13 करोड़ की वसूली
Animal Tips- क्या आपको पता हैं दुनिया का सबसे समझदार जानवर कौनसा हैं, आइए जानें