राजगढ़,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में 58 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में मांगीलाल (58) पुत्र भंवरलाल मेवाड़े निवासी मगरियादे थाना कालीपीठ मृतअवस्था में मिला। मृतक के बेटे सुरेश मेवाड़े की सूचना पर 100 डायल का स्टाफ मांगीलाल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है व्यक्ति बावड़िया थाना राजगढ़ से अपनी साइकल से गांव मगरियादे जा रहा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में पुलिया से नाले में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
भारतीय राजदूत ने अमेरिकी नेताओं से की मुलाकात, व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा
एसए20 : चौथे सीजन के लिए प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की हुई घोषणा
Electric Scooters India : स्मार्ट फीचर्स और हाई रेंज के साथ 2025 के बेस्ट EV स्कूटर्स, कीमत 1 लाख से भी कम
GST में बड़ा धमाका: कार, AC, टीवी, सीमेंट सब सस्ता, मोदी सरकार का तूफानी फैसला!
जोधपुर में पति-पत्नी के बीच पार्क में हुआ हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप