नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट की आलोचना करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने यह पद व्यक्तिगत हैसियत से हासिल किया है या विपक्ष के नेता (एलओपी) के तौर पर जो एक संवैधानिक पद है।
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘मेरे जीजा’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है और अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही पर निराशा व्यक्त की है। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि मामला राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत है। आज उन्होंने भ्रष्टाचार से बनी अपने जीजा की विरासत को बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी भ्रष्टाचार के आरोपित एक अन्य कांग्रेस नेता के बेटे का बचाव किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार के सदस्य न्याय के लिए नहीं बल्कि एक-दूसरे के गलत कामों को छिपाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सत्र शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं और विपक्षी इंडी गठबंधन के भीतर मतभेद साफ दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इंडी गठबंधन से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष इस संसदीय सत्र का सकारात्मक, प्रभावी और रचनात्मक उपयोग करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी
लव जिहाद देश के लिए खतरा, नाबालिक हिंदू लड़की को निशाना बनाने वाले शाहबाज को यमुनानगर कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल
शाहरुख खान को 'किंग' में एक्शन सीक्वेंस के दौरान नहीं लगी चोट, रेगुरल चेकअप के लिए गए हैं अमेरिका- रिपोर्ट
'इंडिया' गठबंधन की बैठक में तय हुआ संसद में विपक्षी दल उठाएंगे ये मुद्दे