नई दिल्ली, 22 मई . ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार हो गए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा. वहीं एशियाई बाजारों में आज बिकवालों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड की बढ़ोतरी और 20 साल के बॉन्ड ऑक्शन की फीकी डिमांड की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए. डाउ जॉन्स 816 अंक तक टूट गया. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 95.85 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,844.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 270.07 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,872.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.07 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 41,888.69 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है.
यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,786.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.36 प्रतिशत उछल कर 24,122.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,910.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,181.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.40 प्रतिशत उछल कर 7,171.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया है. इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.06 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 3,387.63 अंक के स्तर पर बना हुआ है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 234 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,596 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत टूट कर 3,869.82 अंक के स्तर तक गिर गया है. कोस्पी इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल यह सूचकांक 1.35 प्रतिशत फिसल कर 2,590.10 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. इसी तरह निक्केई इंडेक्स 426.18 यानी 1.14 प्रतिशत लुढ़क कर 36,872.80 के स्तर पर आ गया है. इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 148.61 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,655.30 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 131.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,695.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
Vastu Tips: उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
भीषण गर्मी में मौत बनकर चल रही 'लू'! 2 मिनट के शानदार वीडियो में जाने इसके खतरनाक लक्षण और जान बचाने वाले जरूरी उपाय
ITR Filing 2025:पैन-आधार लिंक नहीं तो ITR भी नहीं! जानिए कैसे करें लिंक और क्या हैं फायदे-नुकसान
IPL 2025, RCB vs SRH Match Prediction: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मैच कौन जीतेगा?
पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन