वॉस्टर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के युवा बल्लेबाज़ विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक (120 रन, 123 गेंद) लगाया, लेकिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी एल्बर्ट (6/53) की घातक गेंदबाज़ी के सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड ने दूसरे अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत बढ़त बना ली है।
मल्होत्रा और अयुष म्हात्रे (80 रन, 90 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की तेज़ साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया था। उस समय भारत का स्कोर 170/1 था और लग रहा था कि टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर सकती है। लेकिन म्हात्रे के आउट होते ही इंग्लैंड ने मैच में वापसी की और भारत की पारी 279 रनों पर सिमट गई।
भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर 309 के मुकाबले 30 रन से पिछड़ते हुए महत्वपूर्ण बढ़त गंवा दी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 123 रन की हो गई है।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एडम थॉमस (50*) और बीजे डॉकिंस (42*) नाबाद हैं और टीम मजबूत स्थिति में है।
भारत की ओर से हरवंश पांगलिया (28 रन) और मल्होत्रा ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद एल्बर्ट ने भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। भारत ने अंतिम छह विकेट महज 37 रनों में गंवा दिए।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड अंडर-19: 309 ऑलआउट और 93/0 (25 ओवर में)
भारत अंडर-19: 279 ऑलआउट (58.1 ओवर में)
(विहान मल्होत्रा 120, अयुष म्हात्रे 80; राल्फी
एल्बर्ट 6/53)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिएˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ